समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना सुनिश्चित करायेंः-आयुक्त
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मण्डलीय जनता दर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाना सुनिश्चित कराये तथा किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी के देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब न किया जाए।
घरौनी न जारी करने के एक मामले में में मंडलायुक्त ने तत्काल जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम सदर को दिये तथा कहा कि घरौनी के मामलों में अनावश्यक देरी न की जाए और अवैध कब्जों के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए व पैमाईश के मामलों को लंबित न रखा जाए। उन्होने कहा कि पात्र दिव्यांग, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन को समय से जारी कराने के साथ आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूरा कराये। अभ्युदय योजना के विद्यार्थियों ने कोचिंग 4 दिनों से बन्द होने की शिकायत पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से कोचिंग को तत्काल चालू करवाने के निर्देश दिए। एक किसान के प्रार्थनापत्र पर उन्होंने अहिरोरी विकास खण्ड के वाजिदपुर में निर्माणाधीन गोशाला का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि माधोगंज विकास खण्ड के करवा गाँव का राशन गाँव मे ही वितरित करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन घनश्याम सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?