समसपुर दुर्गा माता मंदिर में सात दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ
कछौना, हरदोई (आरएनआई) विकासखंड कछौना की ग्राम सभा समसपुर में स्थित दुर्गा माता मंदिर में खण्ड विकास अधिकारी मानवेन्द्र शर्मा ने रामलीला मंचन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा राम का चरित्र आज भी प्रासंगिक है। वह मानव अवतार के रूप में मानव चरित्र का संदेश दिया। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में श्री राम के आचरण को उतार लेते तो दुनिया में विश्व बंधुत्व की भावना संचार होती है। प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष रामलीला मंचन 7 दिनों तक चलेगा। गांव में कलाकार रामलीला मंचन के माध्यम से रामचरित्र का सुंदर मनमोहक दृश्य मंचन होता है। रामलीला मंचन का क्षेत्र के दर्शक व श्रोता आनंद उठाते हैं। बालाजी कमेटी के द्वारा पूरी व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनूप कुमार उर्फ मटरू, ग्राम सचिव राजेश त्यागी, विजय कुमार सिंह, कथावाचक सतीश दीक्षित, प्रधानाचार्य विकास श्रीवास्तव, शिक्षक अरुण दीक्षित, कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान राजा बक्श सिंह, अनुज मिश्रा, हरिराम गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, धीरेंद्र गुप्ता उर्फ झल्लू, अंजनी सिंह, शिवम दीक्षित आदि दूरदराज के पुरूष महिलाएं बच्चों ने प्रतिभा किया।
What's Your Reaction?