सपा से प्रबल दावेदार के रूप में उभरे डाक्टर सूर्यभान यादव

Apr 6, 2024 - 20:03
Apr 6, 2024 - 20:30
 0  1.7k
सपा से प्रबल दावेदार के रूप में उभरे डाक्टर सूर्यभान यादव

जौनपुर ।शाहगंज तहसील क्षेत्र के दमदार प्रत्याशी के रूप में उभरे डॉक्टर सूर्यभान यादव  किसी पहचान के मोहताज नहीं है जौनपुर मतदाताओं की पहली पसंद में सपा से उन्हें प्रत्याशी के रूप में जनता देख रही है विगत  दिनों समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से 73 जौनपुर लोकसभा  क्षेत्र के तमाम  वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण डा. सूर्यभान यादव जी के नेतृत्व मे मुलाकात कर लोकसभा जौनपुर के वर्तमान चुनावी परिदृश्य पर चर्चा किये जिसमें शीर्ष नेतृत्व द्वारा ये बातें खुलकर सामने आयीं कि भाजपा के बेस वोट बैंक में जो प्रत्याशी  सेंधमारी करेगा वह प्रचंड वोटों से चुनाव जीत सकता है, हालांकि जनचर्चाओं के मुताबिक डा.     सूर्यभान यादव जी  शिक्षित एवं पेशे से डाक्टर हैं तथा समाज में धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक स्तर पर कार्य करने हेतु बेहद मुखर माने जाते हैं इसी प्रतिष्ठा के बल पर  2017 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी जैसी नवोदित पार्टी के बावजूद सर्व समाज से 27000  मत प्राप्त करके दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी तथा जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया था डा० सूर्य भान यादव जी को स्वजाति मतदाता व अति पिछड़ा के मौर्य और निषाद समाज में विशेष प्रभाव के साथ दलित तथा सवर्ण मतदाता में मज़बूत पकड़  एव अपसंख्यक वर्ग में परिवारिजन जैसे संबंधों के लिए भी जाना जाता है  इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री अखिलेश यादव जी से मिलने के बाद युवाओं के दिल के धडकन गरीब मजदूरों के मसीहा, क्षेत्र में राजनीति के गोविंदा नाम से मशहूर डा. सूर्य भान यादव जी के ऊपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा 73   जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए युवा, निर्विवाद चेहरे के रूप में दांव लगाने की अटकलें तेज हो गई है , सूत्रों  के हवाले से खबर है कि डा. सूर्य भान यादव जी टिकट के दौड़ में सबसे आगे बढ़ते दिखाई पड़ रहें हैं तथा जनता अभी से ही उनके जीत के आंकड़े की कठबैठी करती दिखने लगी है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh