सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन
एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

सुलतानपुर (आरएनआई) आज अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के आह्वान पर कादीपुर तहसील मुख्यालय पर शूरवीर राणा सांगा के ऊपर सपा सांसद रामजी लाल सुमन की अपमान जनक टिप्पणी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग किया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव संगठन ई. आरपी सिंह ने कहा कि आज ये देश का दुर्भाग्य है कि आज अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोग देश धर्म और महापुरुषों का अपमान करने में पीछे नहीं रहते हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन गत दिनों देश की आन बान शान शूरवीर महाप्रतापी योद्धा राणा सांगा को लेकर अभद्र और अपमान जनक टिप्पणी कर देश के सभी महापुरुषों का अपमान किया है।जो व्यक्ति इतिहास की एबीसीडी नहीं जानता वो हमारे महापुरुषों को अपमानित कर रहा है। कादीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल ने कहा कि आज कादीपुर की राष्ट्रभक्त लोगों के विरोध प्रदर्शन में हमलोग राष्ट्रपति जी से मांग करते हैं कि ऐसे देशद्रोही के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज संसद सदस्यता खत्म कर कानूनी कार्रवाई कि जाय। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस देश की राष्ट्रभक्त जनता के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद अपने महापुरुषों के अपमान को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाकर राष्ट्र जागरण करते हुए भीषण आन्दोलन के मार्ग पर चल पड़ेगी।
आज आयोजित विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन कादीपुर के अधिवक्ता जय शंकर तिवारी, दयाराम पांडे, सचिव अखिलेश तिवारी, जयकृष्ण यादव, रनबहादुर सिंह, मंगला तिवारी, शिवमंगल सिंह,भाजपा नेता सर्वेश सिंह, मोहित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जीतेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, राजेश सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






