सपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज
सपा ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में यह तय हो जाएगा कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे या फिर कन्नौज से। इस बैठक में शिवपाल यादव की भूमिका भी तय की जाएगी।
![सपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज](https://www.rni.news/uploads/images/202406/image_870x_6664026b2f34e.jpg)
लखनऊ (आरएनआई) लोकसभा चुनाव मे यूपी में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर 43 सीटें जीतने के बाद सपा नेता और कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। पार्टी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें निर्णय हो जाएगा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे या फिर कन्नौज सीट छोड़ेंगे।
उन्हें इन दोनों में से एक सीट त्यागनी होगी। वह राष्ट्रीय राजनीतिक को आगे बढ़ाने का काम करेंगे या प्रदेश को मजबूत करेंगे इसे लेकर वह आज होने की वाली सपा की संसदीय बोर्ड बैठक में निर्णय ले सकते हैं। इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी।
इस बैठक में अखिलेश यादव के भतीजे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और चाचा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सपा नेताओं का जोश हाई है। सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में कहा गया है कि 'सबके श्री अखिलेश, अयोध्या के अवधेश'।
समाजवादी पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए अयोध्या लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है। सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने इस सीट पर जीत दर्ज की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)