सुलतानपुर: सपा प्रत्याशी को जीत हासिल होते ही मुस्लिम नवयुवकों ने भाजपा पदाधिकारी के घर के सामने दागे पटाखे व मना करने पर किया मारपीट

सुलतानपुर लोकसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रामभुवाल निषाद की 44760 मतों से जीत हुई तथा आठ बार से लगातार सांसद रही श्रीमती मेनका संजय गांधी को हार का सामना करना पड़ा।

Jun 5, 2024 - 18:44
Jun 5, 2024 - 18:45
 0  8.5k
सुलतानपुर: सपा प्रत्याशी को जीत हासिल होते ही मुस्लिम नवयुवकों ने भाजपा पदाधिकारी के घर के सामने दागे पटाखे व मना करने पर किया मारपीट

सुलतानपुर (आरएनआई) सुलतानपुर नवीन कृषि मन्डी परिसर अमहट में मतों की गणना सुबह से शुरू हुई जिसमें शुरुआत से ही गठबंधन प्रत्याशी रामभुवाल निषाद बढ़त बनाए रहे। 27 वें राऊंड की मतगणना में वे जीत हासिल किए।बाहर खड़े भाजपा समर्थकों में जहां काफी निराशा दिखी वहीं समाजवादी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहे।

इस जीत की खुशी जनपद के सपा मतदाताओं व पदाधिकारियों में हुयी ही वहीं उत्साह इस कदर दिखा कि कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के घर के सामने ही कुछ मुस्लिम समाज के युवकों ने पटाखे दगा कर खुशी जाहिर किया और यहां तक ही मामला सीमित नहीं रहा मुस्लिम समाज के नवयुवक कस्बे में दस पन्द्रह मोटरसाइकिल पर सवार हो नारे लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के घर के सामने भारी संख्या में गोले दागे जिसे मना करने पर मुस्लिम नवयुवकों ने घनश्याम चौहान के ऊपर हमलावर हो गए तथा उनके दो बेटों कृष्ण कुमार चौहान बृजेश सिंह चौहान तथा उनकी बेटी रचना चौहान के ऊपर भी हाथ उठा दिया व प्रतिरोध करने पर सबकी पिटाई भी किया जिससे उन्हें काफी चोटें आयी।

प्रकरण की सूचना पर कोतवाली पुलिस दो नवयुवकों को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया व शेष फरार हो गए जिनकी खोजबीन चल रही है।

उक्त घटना से कस्बे में तनाव बना हुआ है व आक्रोश व्याप्त है। कोतवाली पुलिस अन्य फरार मुस्लिम युवकों की खोज कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ‌मामला जानकारी में है आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow