सन्नी आत्रेय समेत कई पत्रकार सम्मानित
जयपुर, 14 नवम्बर 2022, (आरएनआई)। महात्मा गांधी अस्पताल के प्रिंसिपल मधुसूदन तिवारी, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के डॉ.अरुण शर्मा एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गणों ने दैनिक सांध्य दिव्य राष्ट्र के प्रधान संपादक और पीपीआई के प्रदेश प्रमुख सन्नी आत्रेय न्यूजटाइम दूरदर्शन कार्यक्रम के पूर्व निदेशक अजीत सिंह राठौड़,पीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शर्मा एवं पत्रकार शुभम सिद्धा को आज साफा पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि आज के युग में मीडिया का महत्व बढ़ गया है। अगर मीडिया किसी भी भव्य कार्यक्रम की कवरेज नहीं देती है,तो कार्यक्रम की भव्यता जीरो में परिवर्तित हो जाती है।इसलिए उन्हें साथ लेकर चलना चाहिए।
What's Your Reaction?