सुलतानपुर: सत्यपथ फाउंडेशन के सीईओ विवेक तिवारी ने संत तुलसीदास पीजी कॉलेज को भेंट किया 2.51 लाख की पुस्तकें
सुलतानपुर (आरएनआई) संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर में सत्यपथ फाउंडेशन के सीईओ विवेक तिवारी द्वारा दो लाख इक्यावन हजार की पुस्तके महाविद्यालय को उपहार स्वरूप प्रदान की गई. महाविद्यालय में आयोजित एक समारोह में इन पुस्तकों को विवेक तिवारी एवं प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी द्वारा छात्रों के हित में लोकार्पित की गई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सीईओ विवेक तिवारी ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन की सबसे अच्छी साथी होती हैं। जब भी हमें उनकी आवश्यकता होती है वे हमारे लिए उपलब्ध होती हैं। किताबें हमारी आसपास की दुनिया को समझने, सही और गलत के बीच निर्णय लेने में हमारी मदद करती हैं। वे हमारे आदर्श, मार्गदर्शक या सर्वकालिक शिक्षक के रूप में भी हमारे जीवन में शामिल होती हैं। किताबें पढ़ने से हमारे व्यक्तित्व में गुणात्मक परिवर्तन आता है। पुस्तके लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती हैं साथ ही यथा समय लक्ष्य प्राप्ति में भी मददगार हैं। हममें से कई लोगों को अपने खाली समय में या सोने से पहले किताबें पढ़ने की आदत होती है क्योंकि पढ़ने से अवांछित तनाव पर काबू पाने में भी मदद मिलती है। यह हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाती है जिसे हम सुकून की दुनिया कह सकते हैं। हमारे ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ाने में पुस्तकें हमारी मदद करती हैं। जिसका अनुकरण छात्र छात्राओ के जीवन को शैक्षणिक उन्नति के मार्ग पर ले जाने में सशक्तता प्रदान करेगी।
बीए,एम ए , बी एड, एम एड, बीएएससी, एमएससी, बीकॉम,एम कॉम आदि से संबंधित ये पुस्तकें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
लोकार्पण के इस अवसर पर सर्वेश मिश्रा, राम विनय सिंह, विजयधर मिश्रा, डॉ रत्नेश त्रिपाठी, रितेश दुबे, डॉ एस बी सिंह , डॉक्टर मदन मोहन, डॉक्टर करुणेश प्रकाश प्रकाश भट्ट, डॉ विजय नारायण तिवारी, डॉ रविंद्र मिश्रा, डॉ सुरेंद्र प्रताप तिवारी, दीपक तिवारी, संजय मिश्रा आज समेत महाविद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने विवेक तिवारी जी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए इस योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?