शाहाबाद: सड़क हादसे में युवक की मौत बहनोई का भाई घायल, तेज रफ्तार पिकप ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर
![शाहाबाद: सड़क हादसे में युवक की मौत बहनोई का भाई घायल, तेज रफ्तार पिकप ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_65ef298c85e80.jpg)
शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर मार्ग पर सिरदार नगर के समीप एक तेज रफ्तार पिकप ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर सवार एक युवक की मृत्यु हो गई दूसरा युवक घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मृतक के भाई ने बताया उसका बहनोई का भाई फर्रुखाबाद जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के शरिफपुर सिसनी निवासी हरवीर पुत्र प्रताप खेती में हाथ बटाने के लिए उसके घर आया था। सोमवार को ट्रैक्टर कल्टिवेटर लेकर खेत पर गया था। उसके साथ उसका भाई हरिओम पुत्र राम स्वरूप भी गया था। खेत से वापस आते समय शाम 7:30 बजे सिरदार नगर के समीप पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई हरिओम उम्र 30 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई।जबकि उसके बहनोई का भाई घायल हो गया। 108 पर सूचना के बाद भी काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई। मृतक और घायल को निजी वाहन से सीएचसी लाया गया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पिकप चालक पिकप छोड़कर भागने में सफल रहा।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मृतक विवाहित था। उसकी एक वर्ष की पुत्री है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)