सड़क हादसे में जीजा की मृत्यु, साली गम्भीर रूप से हुई घायल

Nov 29, 2022 - 22:10
Nov 30, 2022 - 00:45
 0  702
सड़क हादसे में जीजा की मृत्यु, साली गम्भीर रूप से हुई घायल

हरदोई (RNI) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में जीजा की मौत हो गई वही साली बुरी तरह घायल हो गई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के कटियामऊ मोड़ के पास हुई जहां बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हुई है और उसकी साली घायल हो गई।बतातें चलें कि अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटीखुर्द निवासी दिनेश की थाना कासिमपुर के ग्राम हाफ़िज़ खेड़ा में ससुराल हैं। सोमवार को साले सोनू की पत्नी की गोदभराई थी, जिसमें शामिल होने के लिए दिनेश बाइक से गए थे। शाम को साली राधा के साथ दिनेश अपने घर वापस आ रहे थे। इसी बीच कोतवाली क्षेत्र कछौना के लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर  कटियामऊ मोड़ के निकट बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान दिनेश की मृत्यु हो गई। वही उसकी साली का इलाज अभी हरदोई के मेडिकल कालेज में चल रहा हैं।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत हुई है जबकि उसकी साली गंभीर रूप से घायल है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)