सट्टा कांड में खजराना थाना प्रभारी पर गिरी गाज, DCP ने किया निलंबित
इंदौर (आरएनआई) मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के खजराना क्षेत्र में चल रहे सट्टे पर कार्रवाई के मामले में खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी के निर्देश पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। जिसमें बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। उधर इस मामले में शामिल और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस ने बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर अशरफी कॉलोनी थाना खजराना में सलीम मंसूरी और उसके लड़के आलम मंसूरी के घर पर सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा लालचंदानी द्वारा सर्च वारंट लेकर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 11,77,500 रूपए नकदी जब्त की। साथ ही 8 मोबाइल फोन, 9 बंडल सट्टा रोल पर्ची जब्त की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 419 और पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में सलीम मंसूरी, आलम मंसूरी, रईस खां, इरफान पटेल, यूसुफ खान और मुनव्वर शामिल हैं।
इंदौर में खेले जा रहे सट्टे को लेकर पूरा खजराना थाना वाकिफ था। मामले में थाना प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव सहित बीट अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बताई गई। जिसके चलते टीआई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सकती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?