संसद में तीन भाषा नीति को लेकर तनातनी जारी, विपक्ष का हंगामा
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष ने सरकार को मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी के आरोपों, अमेरिका की टैरिफ से जुड़ी धमकियों, परिसीमन और मणिपुर जैसे मुद्दों पर घेर रखा है। इसके जवाब में सरकार ने विपक्षी नेताओं के बयानों को मुद्दा बना लिया है।

नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक के. तन्खा ने सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित शारदा पीठ के दर्शन के लिए यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसे करतारपुर कॉरिडोर की तरह सुगम बनाया जाए, ताकि श्रद्धालु वहां दर्शन कर सकें। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और शारदा पीठ तक धार्मिक यात्राओं को सुगम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपनी मातृभूमि पर लौटना चाहते हैं, लेकिन उनके रास्ते में सुरक्षा और सुविधाओं की कमी आ रही है।
तन्खा ने यह भी कहा कि केवल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए गंभीर प्रयास किए गए थे। कश्मीर फाइल्स फिल्म का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, हमने फिल्म नहीं बनाई, हमने उनके लिए काम किया। उन्होंने आगे कहा, आपने करतारपुर कॉरिडोर बनाया, तो कश्मीरियों के लिए भी एक कॉरिडोर बनाइए।
ऑनलाइन जुए का मामला आज लोकसभा में उठा। दरअसल एक सांसद ने सवाल किया कि क्या सरकार ऑनलाइन जुए का नियमन करने की दिशा में कदम उठा रही है और क्या इस संबंध में कोई कानून लाने वाली है? इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने बताया कि सट्टेबाजी और जुआ राज्य का मामला है। इस मामले में कानून बनाने का अधिकार राज्य सरकार का है।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.10 बजे तक स्थगित हो गई है।
BJD सांसद सस्मित पात्रा ने संसद में NEP के तहत 3-भाषा नीति को लेकर हो रहे हंगामे पर कहा, 'शिक्षा एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इस पर इतना हंगामा मचाने के बजाय, सबसे अच्छा है कि शिक्षा मंत्रालय और उन राज्यों के बीच परामर्श और बातचीत हो, जिन्हें इससे दिक्कत है। कुछ राज्यों में तीन भाषा नीति को लेकर समस्या है, उनके राजनीतिक प्रतिनिधियों और सरकार को एक साथ आने और कोई समाधान तलाशने की जरूरत है। अगर कोई गलतफहमी है, तो उसे दूर किया जाना चाहिए।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






