संसद की कार्यवाही शुरू, अदाणी मामले पर विपक्षी प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका
अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। हालांकि मंगलवार से संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकती है क्योंकि सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ विपक्षी दलों की बैठक में संसद चलाने पर सहमति बनी है।
![संसद की कार्यवाही शुरू, अदाणी मामले पर विपक्षी प्रदर्शन में शामिल हुईं प्रियंका](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_674e9ce708201.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है औऱ फिलहाल लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है। विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी। वहीं संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
मंगलवार को संसद भवन परिसर में विपक्षी इंडी गठबंधन के सांसदों ने अदाणी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि 'ये तय किया गया है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा और हमें उम्मीद है कि सरकार विपक्ष के साथ सहयोग करेगी और उन मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिन्हें विपक्ष ने उठाया है। संविधान पर भी बहस होगी।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। अब देखने वाली बात होगी कि लोकसभा अध्यक्ष इसकी मंजूरी देते हैं या संसद में आज भी गतिरोध की स्थिति बनी रहती है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)