संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य पर जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

कलेक्‍टर कार्यालय, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गुना सहित पी.जी. महाविद्यालय में किया गया संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन..

Nov 26, 2024 - 19:56
Nov 26, 2024 - 19:57
 0  270
संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य पर जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) मध्‍यप्रदेश शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार भारत के संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्णं होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस पर गरिमापूर्णं तरीके से विभिन्‍न स्‍थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन, संविधान की गौरवगाथा से संबंधित फिल्‍म प्रदर्शन, प्रस्तावना वाचन सेल्‍फी सर्टिफिकेट डाउनलोड एवं देश-प्रदेश के महानुभावों के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कलेक्‍टर कार्यालय, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय गुना सहित पी.जी. महाविद्यालय में किया गया संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन

संविधान दिवस के आयोजन के दौरान कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। 

इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह,  संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिला फातिमा सहित बड़ी संख्‍या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर संविधान की प्रस्‍तावना का कराया गया सामूहिक वाचन.

इस दौरान जिले के शासकीय उत्‍कृ‍ष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय गुना सहित विकासखण्‍ड स्‍तर के विद्यालयों में भी संविधान दिवस पर गरिमापूर्णं तरीके से विभिन्‍न आयोजन किये गये। इस दौरान जिला स्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम शासकीय उत्‍कृ‍ष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय गुना में आयोजित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसोदिया द्वारा विद्यालय में संविधान पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्‍य वक्‍ता सेवानिवृत प्राध्‍यापक डॉ. लक्ष्‍मीनारायण बुनकर, पूर्व सीएमएचओ डॉ.रामवीर सिंह रघुवंशी, जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना द्वारा संविधान दिवस मनाने के उद्देश्‍य एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महत्‍वपूर्णं जानकारी उपलब्‍ध करायी गई। इस दौरान बच्‍चों द्वारा सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानो में भी संविधान दिवस मनाया गया इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री एच एन जाटव सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक गोविन्द मीना ने किया 

न्‍यायाधीशों एवं कुलगुरू द्वारा संविधान की प्रस्‍तावना का कराया गया सामूहिक वाचन..

इस दौरान पीएम कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस गुना में आयोजित कार्यक्रम में शरद भामकर प्रधान न्‍यायाधीश कु‍टुम्‍ब न्‍यायालय,रविन्‍द्र प्रताप सिंह चुण्‍डावत जिला न्‍यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमति विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी, गुना के क्रांतिकारी तात्‍याटोपे विश्‍वविद्यालय कुलगुरू डॉ. किशन यादव, जनभागीदारी के अध्‍यक्ष आशीष मंगल एवं प्राचार्य प्रभात चौधरी की उपस्थिति में संविधान की प्रस्‍तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा संविधान दिवस मनाने के उदेश्य पर विस्तृत जानकारी दी गई।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow