संभल हिंसा: अब एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी विस्तृत जांच, पहले से दो टीमें 12 केसों की कर रही पड़ताल
संभल बवाल की जांच एसपी अनुकृति की अगुवाई में एसआईटी करेगी। 24 नवंबर को हुए उपद्रव में पांच की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 12 मामलों की जांच शुरू की है, जिनमें सात एफआईआर दर्ज हुई थीं।
संभल (आरएनआई) संभल एएसपी अनुकृति के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम ही संभल बवाल की जांच करेगी। ललितपुर से तबादला होकर संभल आए सीओ कुलदीप कुमार भी टीम में शामिल हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पहले दो टीमें संभल बवाल के 12 मामलों की जांच कर रही थी। लेकिन अब एक टीम बना दी है।
जो आगे की जांच करेगी। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उपद्रव कर दिया था। जिसमें पांच लोगों की जान गई थी। और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। कई भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए थे।
जिसमें कई को गोली भी लगी थी। इस पूरे बवाल में पुलिस की ओर से सात एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। जिसमें पांच एफआईआर संभल कोतवाली और दो एफआईआर नखासा थाने में दर्ज की गई थीं। जिन लोगों की मौत हुई थी उसमें भी अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इसमें तीन हत्या के मामले संभल कोतवाली में दर्ज हैं और एक मामला नखासा थाने में दर्ज किया गया है। इसके अलावा उपद्रव के दौरान एक युवक को गोली लगी थी उसने जानलेवा हमले की रिपोर्ट पाकबड़ा थाने में दर्ज कराई थी जो अब संभल कोतवाली को ट्रांसफर कर दी गई है। इन सभी 12 मामलों की जांच एसआईटी कर रही है।
बवाल में 41 आरोपी जेल भेजे गए हैं। जबकि सात एफआईआर में 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। अभी पुलिस से लूटे गए सामान की भी बरामदगी नहीं हुई है। इसी तरह बवाल में जो हथियार इस्तेमाल किए गए उनकी भी बरामदगी होनी बाकी है।
जामा मस्जिद के नजदीक हुए बवाल में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूसों का इस्तेमाल किया गया था। छानबीन के दौरान पुलिस को खोखे और कारतूस मिले थे। इन खोखे और कारतूस की विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसको भी एसआईटी शामिल करेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?