संभल में मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने पर भड़के ओवैसी, कहा- भाजपा स्कूल-कॉलेज क्यों नहीं बनवा सकती
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद ओवैसी ने पूछा कि सरकार संभल में एक ऐतिहासिक मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण क्यों कर रही है? आखिर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम क्यों है?
हैदराबाद (आरएनआई) संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाए जाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर सांप्रदायिक मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने के बजाय सरकार वहां पुलिस चौकियां बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर सांप्रदायिक मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद ओवैसी ने पूछा कि सरकार संभल में एक ऐतिहासिक मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण क्यों कर रही है? आखिर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम क्यों है? उन्होंने कहा, 'कई अध्ययन किए गए हैं जो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि सरकारों ने कभी यह सुनिश्चित नहीं किया कि जहां मुस्लिमों की संख्या अधिक है वहां स्कूल, अस्पताल या कॉलेज जैसी सुविधाएं दी जाएं। सरकार ऐसे इलाकों में सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने में नाकाम रही है।'
उन्होंने आगे डार्टमाउथ कॉलेज एमआईटी के पॉल लोवोसाद द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन की ओर इशारा किया, जिसमें बताया गया है कि सरकारों ने कितना भेदभाव किया है, विशेष रूप से भाजपा सरकार ने सार्वजनिक सेवाएं प्रदान नहीं करने में भेदभाव किया है।
उन्होंने मुस्लिम महिलाओं में स्कूल छोड़ने की चिंताजनक दर, कम साक्षरता दर, मुस्लिम समुदाय में स्नातकों की सीमित संख्या तथा चिकित्सा संबंधी गंभीर मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। एआईएमआईएम सांसद ने कहा, 'यदि आपके पास संभल में ऐतिहासिक मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाने के साधन हैं, तो आप संभल में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल क्यों नहीं बना सकते? यह तो सबको ही पता है कि मुस्लिम महिलाओं के स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक है। यह भी एक ज्ञात तथ्य है कि मुस्लिमों में साक्षरता दर कम है। यह एक ज्ञात तथ्य है कि मुस्लिम समुदाय में स्नातकों की संख्या सबसे कम है।'
ओवैसी ने कहा, 'यहां विभिन्न चिकित्सा मुद्दे हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इन समस्याओं को हल करने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रही है, जबकि लगातार दावा करते रहे हैं कि वे एक विकसित भारत चाहते हैं, फिर आप ये सभी सेवाएं क्यों नहीं दे रहे हैं। मगर आप सांप्रदायिक मानसिकता रखते हैं। आप उस सांप्रदायिक मानसिकता को मजबूत करने के लिए यह संदेह पैदा कर रहे कि इन मुस्लिम क्षेत्रों की निगरानी सीसीटीवी द्वारा पुलिस चौकियों द्वारा की जानी है। पुलिस चेक पोस्ट का यह निर्माण और कुछ नहीं बल्कि मुसलमानों के बीच संदेह को मजबूत करना, नफरत का माहौल बनाना है। भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में यही कर रही है जिसकी मैं निंदा करता हूं।
फिलहाल उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास खाली मैदान में पुलिस चौकी बनाने का काम चल रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्माण स्थल के पास रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात की गई है।
संभल के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने सोमवार को कहा कि संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। आवास की आवश्यकता के कारण चौकी के निर्माण में तेजी लाई जा रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में बल वर्तमान में ठंड में बाहर रह रहे हैं। आस-पास की सुविधाएं नहीं होने के कारण काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?