संभल की घटना के विरोध में उतरे एएमयू छात्र, निकाला मार्च
जुलूस के रूप में छात्रों ने बाबे सैयद की तरफ रुख किया। उनके हाथों में संभल की घटना को लेकर स्लोगन के पोस्टर थे। छात्रों ने नारेबाजी भी की। छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा।
अलीगढ़ (आरएनआई) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में संभल की घटना के विरोध में छात्र उतर आए हैं। उन्होंने पैदल मार्च निकालकर घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को जेल भेजने की मांग की है।
2 दिसंबर को डक पॉन्ड छात्र एकत्र हो गए। जुलूस के रूप में छात्रों ने बाबे सैयद की तरफ रुख किया। उनके हाथों में संभल की घटना को लेकर स्लोगन के पोस्टर थे। छात्र नेता नवेद चौधरी ने कहा कि जब एक बार सर्वे हो गया, तो फिर दूसरी बार सर्वे की जरूरत नहीं थी। सर्वे की गलती का ही नतीजा रहा कि प्रशासन को लाठीचार्ज और गोलियां चलानी पड़ी। इस घटना के जिम्मेदार अधिकारी हैं। उनकी गोलियाें से युवाओं की मौत हुई है। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा देश-दुनिया में अमानवीय कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाती रही। मृतक युवाओं के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। छात्रों ने नारेबाजी भी की।
छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रॉक्टर को सौंपा। छात्र नेता नवेद चौधरी ने कहा कि जो बातें आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहीं हैं, उससे लोगों को सबक लेना चाहिए। डॉ. मोहन भागवत ने कहा था- हर मस्जिद में शिवलिंग खोजना अच्छी बात नहीं। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि छात्रों ने संभल की घटना के पैदल मार्च निकाला है। ज्ञापन भी सौंपा है। छात्र डक पॉन्ड से बाबे सैयद पहुंचे। जहां संभल में मृत लोगों के लिए दुआ पढ़ी गई और फिर ज्ञापन दिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?