संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सूनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Aug 3, 2024 - 17:44
Aug 3, 2024 - 17:44
 0  1.3k
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सूनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

हाथरस (आरएनआई) सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।सासनी तहसील सभागर में जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सासनी प्रज्ञा यादव तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।    

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये। समाधान दिवस में प्राप्त 79 प्रार्थना पत्रों में से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर पीड़ित लोगों को राहत दी गई।समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस तथा अन्य किसी माध्यम प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तपूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए अन्यथा की दशा में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित ससमय निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये। तहसील दिवस के दौरान अवैध अतिक्रमण, विद्युत बिल की समस्याओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा सि0राऊ तहसील में कुल 43 शिकायतों में से 03 का निस्तारण, हाथरस तहसील में कुल 77 शिकायतों में से 05 शिकायतों का निस्तारण तथा तहसील सादाबाद में 42 शिकायतें प्राप्त हुई।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, एस0ओ0सी0 चकबंदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सासनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एक्स0ई0एन विद्युत, जल निगम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow