संत रामपाल के 3 अनुयायियों के मारपीट मामले में कैंट पुलिस गुना ने 2 दिन बाद की कार्रवाई मामला दर्ज

गुना (आरएनआई) जिले में बीते शनिवार को हनुमान टेकरी मेले में संत रामपाल जी महाराज के तीन अनुयायियों के साथ मारपीट मामले को लेकर गुना पुलिस ने दो दिन बाद मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को संत रामपाल जी महाराज के लगभग 100 अनुयाई हनुमान टेकरी मेले में धार्मिक पुस्तकों का प्रचार प्रसार कर रहे थे। इसी दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा एक दर्जन से अधिक अनुयायियों पर मारपीट की गई जिसमें से तीन अनुयाई रामगोपाल कुशवाह, मुकेश ओर कल्याण गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसमें शनिवार देर रात तक मामला दर्ज न होने से जिले के सभी संत रामपाल जी महाराज के समर्थकों मे नाराजगी थी।
अगले दिन रविवार को बड़ी संख्या में जिले के सभी संत जी के समर्थक हनुमान चौराहे से रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में मांग की गई थी दोषियों पर सख्त करवाई की जाए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इससे बड़ा प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
गुना एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी समर्थक अपने अपने घर को गए इस मामले को लेकर सोमवार को ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जांच चल रही है कार्रवाई करेंगे।
वही गुना कैंट पुलिस ने इस मामले को लेकर एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर धारा 296,115 (2),118 (1) 3 (5) बीएनएस मामला दर्ज कर लिया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






