संत निरंकारी मिशन के मानव एकता दिवस पर रक्तदान की विश्वव्यापी श्रंखलाओं का आयोजन

मथुरा (आरएनआई) सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निरंकारी मिशन के पूर्व मार्गदर्शक बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाया जाएगा, इस उपलक्ष्य में विश्व के लगभग 500 स्थानों पर होने वाले विश्वव्यापी रक्तदान शिविरों की श्रंखला का भी शुभारंभ होगा।
मथुरा के जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा जी ने बताया कि युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही उनके महान जीवन से प्रेरणा हेतु 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर मथुरा के हाइवे स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर सुबह 10 बजे से सत्संग होगा, जबकि रक्तदान शिविर सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि बाबा गुरवचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त करवाया; साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जिनमें सादा शादियां, नशामुक्ति एवं युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित किया। समाज में व्याप्त कुरितियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश ‘ रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में ’ द्वारा सभी श्रद्धालुओ को एक नई सकारात्मक दिशा मिली। उसी प्रेरक संदेश को प्रत्येक निरंकारी भक्त मानवता के उपकार हेतु निरंतर उसे जीवन्त रूप में अपनाकर लोककल्याणार्थ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेान द्वारा मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की लगभग 35 ब्रांचों सहित पांच सौ से ज्यादा शहरों में मानवकल्यार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें लगभग 50 हजार से अधिक रक्तदाता मानवता की भलाई हेतु रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। मुख्य आयोजन दिल्ली के निरंकारी चौक, बुराड़ी मार्ग स्थित ग्राउंड नं0 8 में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के मार्गदर्शन में होगा।
मीडिया सहायक किशोर स्वर्ण ने बताया कि युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। पिछले लगभग 4 दशकों में आयोजित 8644 शिविरों में 14,05,177 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है। निचित रूप में लोक कल्याण हेतु चलाया जा रहा यह महा अभियान निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रदत्त सिखलाइयो को दर्शाते हुए एकत्व एवं मानवता का दिव्य संदेश प्रेरित कर रहा है जिससे निरंकारी जगत का हर प्राणी प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






