संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में यूनिसेफ टीम द्वारा दी गयी विस्तार से जानकारी
हरदोई (आरएनआई) शासन द्वारा 01 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल द्वारा नगर पालिका के मा0 सभासद गण, पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त सफाई नायक के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में किया गया। यूनिसेफ की टीम द्वारा सभी को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सफाई नायकों को अपने-अपने वार्डों में विशेष अभियान चलाते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी सफाई नायकों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने वार्डों में खाली प्लाटों, नालियों, गलियों की समुचित सफाई कराना सुनिश्चित करें और साथ ही एंटिलारवा दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों के आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें और सफाई बनाए रखें जिससे मच्छर न उत्पन्न हो सके। अधिशासी अधिकारी श्री शुक्ल ने सभी सभासदगण से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है कि वह अपने अपने स्तर से नागरिकों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करे।
What's Your Reaction?