संघ कोई व्यायाम शाला नहीं हे संघ तो राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला हे: गंगा राजीव पांडे
गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 वें वर्ष में प्रवेश हो रहा हे। सन 1925 को संघ की एक शाखा से शुरुवात हुई। जिसमें परम पूज्यनीय डॉ हेडगेवार जी ने 12 लोगों के साथ नागपुर से एक शाखा का प्रारंभ कर किया और आज देश भर में 70 हजार से अधिक संघ की शाखा चल रही हे उक्त बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यक्षेत्र शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडे ने कही।
What's Your Reaction?