संगरूर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैरा ने भरा नामांकन
संगरूर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल खैरा ने नामांकन भर दिया है। खैरा के पास 44.25 करोड़ की संपत्ति है। इसमें 50 हजार नकदी और 100 ग्राम सोना है। बैंक का 2.80 करोड़ और सरकार का 90 लाख रुपये जमा कराने को बकाया है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब के संगरूर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले महाराजा रणजीत सिंह मार्केट में आयोजित रैली करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुलताना, जस्टिस रणजीत सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
इस मौके पर सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि 4 जून को संगरूर का निकलने वाला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में होगा और यह नतीजा समूचे पंजाब की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा। सुखपाल सिंह खैरा ने नामांकन दाखिल करते समय जो एफिडेविट दिया है,उसके मुताबिक उनकी अचल संपत्ति की कुल कीमत 44.25 करोड़ रुपये हैं।
उनके पास 50 हजार रुपये नकदी और 100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। जबकि उन्होंने अपनी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकदी, 400 ग्राम सोना और 4.65 करोड़ की अचल संपत्ति दिखाई है। खैरा की देनदारी की अगर बात करें तो 90,82,874 रुपये इनकम टैक्स का केस पेंडिंग हैं।इसके अलावा अलग-अलग बैंक और संस्थाओं से लिया गया 2 करोड़ 80 लाख 46 हजार 770 रुपये का ऋण बकाया है।
नामांकन दाखिल करते समय सुखपाल खैरा ने जो एफिडेविट दिया है, उसमें उन्होंने खुद पर चल रहे ईडी के एक केस, एनडीपीएस और आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले का ब्योरा दिया है। ईडी ने मनी लॉंडि्रंग का केस दर्ज किया है, यह केस मोहाली की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में है। इसके अलावा पुलिस स्टेशन सदर जलालाबाद में खैरा पर एनडीपीएस एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?