संगठन पर्व को लेकर BJP मुख्यालय में हुई बैठक, जनवरी तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संभव
भाजपा की बैठक में पिछले एक साल से चल रहे पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर अब तक के कार्यों पर रिपोर्ट ली गई.
नई दिल्ली (आरएनआई) संगठन पर्व को लेकर भाजपा मुख्यालय में रविवार को बड़ी बैठक बुलाई गई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल हुए. इस बैठक में देशभर से पदाधिकारियों को बुलाया गया था. बैठक में पिछले एक साल से चल रहे पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर अब तक के कार्यों पर रिपोर्ट ली गई.
सूत्रों की मानें तो 10 जनवरी तक सभी जिला अध्यक्ष का चुनाव भाजपा संपन्न कर लेगी. वहीं 15 जनवरी तक सभी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव भी पूरे कर लिए जाएंगे ताकि उसके बाद जल्दी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जा सके. यानी जनवरी के अंत तक बाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा.
रविवार को हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पूरे साल मनाने और देश में अलग-अलग जगहों पर सामाजिक कार्यक्रम और अटलजी के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी लगाने की भी बात कही. इस दौरान पार्टी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में लिए गए बड़े फैसलों और उपलब्धियों को प्रदर्शनी में दर्शाएगी, जिनमें मुख्य तौर पर कारगिल युद्ध, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग परियोजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी तमाम उपलब्धियों और अटल सरकार के दौरान अन्य देशों के साथ संबंध और महत्वपूर्ण संधियां को शामिल किया जाएगा.
बंद कमरे में हुई बैठक में नेताओं को विवादित मुद्दों पर अनर्गल बयानबाजी और टिप्पणी से बचने की भी सलाह दी गई है. संगठन पर्व को लेकर बुलाई गई इस बैठक पर आधिकारिक तौर पर बयानबाजी करने से भी मन किया गया है. सभी नेताओं को केंद्र सरकार की योजनाओं के अपने क्षेत्रों में कार्यान्वयन पर भी इस बैठक में जोर दिया गया.
नाम ना उजागर करने की शर्त पर इस बैठक में शामिल यूपी के एक भाजपा नेता ने कहा कि यह संगठन से संबंधित बैठक थी जिसमें अध्यक्ष के चुनाव से पहले राज्यों के चुनाव पर भी चर्चा की गई और बाकी मुद्दों पर भी. उम्मीद है कि पार्टी को जनवरी तक नया अध्यक्ष मिल जाए.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?