श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट द्वारा द्विदिवसीय सेवा सत्र का आयोजन 18 व 19 मार्च को
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन (आरएनआई) परिक्रमा मार्ग/पुरानी कालीदह स्थित प्राचीन ठा. कालिया मर्दन मन्दिर में श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट द्वारा पूज्य आचार्य प्रह्लाद वल्लभ गोस्वामी महाराज के पावन सानिध्य में होली महोत्सव के अवसर पर द्विदिवसीय सेवा सत्र का दिनांक 18 से 19 मार्च 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए सेवा सत्र के आयोजक ऑस्ट्रेलिया से पधारे फाउंडेशन के वित्त सलाहकार अमित भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 18 मार्च मंगलवार को विश्वविख्यात ठाकुर श्रीबाँकेबिहारी मंदिर में विशेष देहरी पूजन के साथ होगा। 19 मार्च को शाम 05 बजे से 07 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन, श्रीहरिनाम संकीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे।इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वविख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद का सम्मान कर कर उन्हें "वेद स्मृति सम्मान" से अलंकृत किया जायेगा। सेवा सत्र का समापन संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ होगा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






