श्रीहनुमत् रामायण समिति के द्वारा 53वां द्विदिवसीय श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव 22 अप्रैल से
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) कात्यायनी रोड़ स्थित रघुनाथजी नया मन्दिर में श्रीहनुमत् रामायण समिति के द्वारा 53वां द्विदिवसीय श्रीहनुमज्जयंती महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य भगवान श्रीसीतारामजी के पावन सानिध्य में 22 से 23 अप्रैल 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए श्रीहनुमत् रामायण समिति के अध्यक्ष पंडित वनबिहारी पाठक ने बताया है कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस द्विदिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से श्रीहनुमानजी महाराज के पूजन-अर्चन के साथ होगा।तत्पश्चात अखंड श्रीराम चरित मानस का पाठ भी प्रारंभ होगा। इसके अलावा अपराह्न 4 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भाग लेंगे।
23 अप्रैल को अखंड श्रीराम चरित मानस के पाठ का समापन होगा। प्रातः 10 बजे श्रीहनुमानजी महाराज का लड्डुओं के द्वारा सहस्त्रार्चन समारोह आयोजित किया जाएगा।साथ ही श्रीहनुमानजी महाराज का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन होगा।तत्पश्चात उनकी विशेष आरती की जायेगी।सायं 5 बजे से श्रीहनुमानजी महाराज की भव्य शोभायात्रा समूचे नगर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी।जिसमें समस्त भक्त - श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?