सुलतानपुर: श्रीविश्वनाथ ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन ने कर्मचारियों को किया सम्मानित
श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन कलान के तत्वाधान में कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
![सुलतानपुर: श्रीविश्वनाथ ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन ने कर्मचारियों को किया सम्मानित](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_6638c9a1d6c80.jpg)
सुलतानपुर (आरएनआई) कर्मचारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के प्रबंधक शशिप्रकाश सिंह व संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह राजू भैया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ संस्था हित,संस्था को पहचान दिलाने में कर्मचारियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। संस्था को समाज में स्थापित करने का मूल आधार कर्मचारी ही होते हैं। संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण व चरित्र निर्माण में कर्मचारियों की भूमिका अहम होती है। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह राजू भैया ने सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों के समर्पण भावना का ही परिणाम है कि आज अपना यह शिक्षण संस्थान समाज को एक बेहतर परिणाम दे रहा है। कर्मचारी सम्मान समारोह में प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह डॉक्टर मनोज सिंह डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह वैभव प्रताप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)