प्राचीन ठा. श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रील जीव गोस्वामी महाराज का 426वां तिरोभाव महोत्सव 14 जनवरी को
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में विश्व गुरु श्रीजीव गोस्वामी महाराज का 426 वां तिरोभाव महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ 14 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए श्रीराधा दामोदर लाल के अंग सेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 7 बजे अखंड श्रीहरिनाम संकीर्तन के साथ होगा। प्रातः 8 बजे श्रील जीव गोस्वामी महाराज की समाधि स्थल का पूजन-अर्चन, भक्ति पारायण एवं श्रील जीव गोस्वामी पाद सूचक कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10:30 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात संत, महंत एवं प्रमुख धर्माचार्य भाग लेंगे।तत्पश्चात मध्याह्न 1 बजे राजभोग प्रसाद सेवा आदि के आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि सायं 5 बजे से चंडीगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका रुपाली के द्वारा ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष राग सेवा का आयोजन किया जाएगा।जिसके अंतर्गत वे अपने राग गीतों के माध्यम से ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष अपनी हाजिरी प्रस्तुत करेंगी।इसके अलावा ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष 56 भोग निवेदित होंगे।साथ ही भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?