श्रीप्रियावल्लभ कुंज में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ त्रिदिवसीय पाटोत्सव
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
वृन्दावन (आरएनआई) छीपी गली स्थित श्रीप्रिया वल्लभ कुंज में श्रीहित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीहित परमानन्द शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अठारहवीं शताब्दी के रस सिद्ध संत, प्रख्यात वाणीकार श्रीहित परमानंद दास महाराज एवं उनकी शिष्या महारानी बखत कुंवरि (प्रिया सखी) जू के सेव्य ठाकुरश्री विजय राधावल्लभ लाल व ठाकुरश्री प्रियावल्लभ लाल जू महाराज का त्रिदिवसीय 210 वां पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।
महोत्सव का शुभारंभ अखिल भारतीय पंचराधावल्लभीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज ने ध्वजारोहण करके किया।तत्पश्चात् राधावल्लभीय समाज गायक राकेश दुबे की अगुवाई में संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य मंगलगान एवं बधाई गायन किया गया।सायं 5 बजे से श्रीहित हरिवंश महाप्रभु कृत श्रीराधा सुधानिधि का मूलपाठ संपन्न हुआ।इसके अलावा 24 घंटे का अखंड श्रीहरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर के सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्च के पावन सानिध्य में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2024 पर्यंत आयोजित इस पाटोत्सव के अंतर्गत 1 फरवरी को प्रातः 9 बजे निंबार्क सम्प्रदाय के संतों व भक्तों के द्वारा समाज गायन किया जाएगा।सायं 5 बजे से सेवक वाणी और हित चतुरासी ग्रंथ आदि के मूल पाठ होंगे।2 फरवरी को प्रातः काल ठाकुर विग्रहों का पंचामृत से अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन होगा।साथ ही उनकी श्रृंगार आरती की जाएगी।तत्पश्चात प्रातः 10 बजे से रसभारती संस्थान के अध्यक्ष डॉ. श्यामबिहारी लाल खंडेलवाल एवं हित जस अलि शरण की अगुवाई में समाज गायन किया जायेगा।इसके अलावा अपराह्न 3 से सायं 5 बजे तक चतु:संप्रदाय के श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज की अध्यक्षता में रसचर्चा का आयोजन सम्पन्न होगा।जिसमें प्रमुख संत, विद्वान एवं धर्माचार्य "श्रीहित परमानंद दास महाराज की वाणी में वृन्दावन रसोपासना" विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे।
महोत्सव में प्रख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्य ललित वल्लभ नागार्च, पूर्व पार्षद आचार्य रसिक वल्लभ नागार्च, प्रमुख समाजसेवी जुगल किशोर शर्मा, पंडित रासबिहारी मिश्रा, तरुण मिश्रा, भरत शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, हितवल्लभ नागार्च, कीर्ति, हितानंद, रसानंद, प्रेमानंद, दिव्यानंद आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?