श्री हनुमान टेकरी धाम पर रील बनाने वाले प्रेमी जोड़ों की आई शामत, पुलिस ने की कार्रवाई
गुना (आरएनआई) श्री हनुमान टेकरी धाम पर (रील) वीडियो बनाने वाले प्रेमी जोड़ों की आई शामत, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा को टेकरी धाम पर रील और वीडियो बनाने की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद कैंट पुलिस ने की कार्रवाई, कोचिंग सेंटर और अन्य कामों का बहाना बनाकर चोरी-चोरी गुल खिला रहे युवक-युवतियों से पुलिस वालों ने की पूछताछ, कुछ ने बनाए बहाने तो कुछ मौका देखकर हुए रफूचक्कर, कैट टीआई दिलीप सिंह राजोरिया ने पुलिसवालों और महिला स्टाफ के साथ की टेकरी धाम पर पूछताछ और छानबीन, खाकी वर्दी देख प्रेमी जोड़ों में मचा हड़कंप इधर-उधर मुंह छुपाकर भागते नजर आए प्रेमी जोड़े, अब लगातार होगी करवाई और प्रेमी जोड़ों से पूछताछ, कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह राजोरिया ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के बाद बीते दिवस शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी धाम पर पुलिस ने महिला स्टाफ के साथ जांच पड़ताल की जिसमें अनेकों संदिग्ध युवक युवतियों मिले, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की और उनके घर वालों से बात करने के बाद उनको छोड़ा गया।
What's Your Reaction?