सुलतानपुर: श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कलान में 500 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति
सुलतानपुर (आरएनआई) जनपद के पूर्वांचल छोर पर स्थित जिले का प्रमुख शिक्षण संस्थान विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कलान के परिसर में श्री विश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत लगभग 500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह राजू भैया व विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। श्रीविश्वनाथ छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी 500 से अधिक विद्यार्थियों में 6 लाख 61हजार रुपए बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह राजू भैया व इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह ने वितरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह राजू भैया ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूल आधार है। सामाजिक दायित्व के साथ-साथ जन-जन तक शिक्षा की किरण पहुंचना ही हमारा परम धर्म है और यह मेरा सौभाग्य है कि राष्ट्र के प्रगति और उन्नति में हम सब मिलकर एक शिक्षित समाज की संरचना कर रहे हैं। शिक्षा के माध्यम से समाज में विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन में पूरे संकल्प के साथ हम सब कार्य कर रहे हैं। हमारे विद्यार्थी देश और समाज में गौरव स्थापित करें यही हम सबकी कामना है।कार्यक्रम में विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, विश्वनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार सिंह व अन्य संस्थाओं के प्राचार्य ,प्रधानाचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?