श्री रामलीला में निकली मां काली शोभायात्रा
सासनी-20 अक्टूबर।कस्बा के श्री रामलीला मैदान में मानस कला मंच के कलाकारों और निर्देशक हरिगोपाल गुप्त और मुरारी लाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में हर्षोल्लास और धूमधाम किया जा रहा है।
शुक्रवार को श्री दाऊजी बाल मेला कमेटी के संयोजन में बडे ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। श्री काली मेला शोभयात्रा का शुभांरभ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय तथा मुख्यातिथि के रूप में मौजू पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, भाजयुमो के मंडल मंत्री चित्रांशु शर्मा, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष विपुल भारद्वाज, प्रधानाध्यापक अरविंद शर्मा, राहुल पहलवान, राधाकृष्ण वाष्र्णेय ने विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ मां काली स्वरूप की पूजा अर्चना कर किया। मां काली मेला शोभायात्रा श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बच्चा पार्क, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, बजरिया होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पर पहुंचा। जहां श्री काली मेला का समापन किया गया। मांर्ग में भक्तांे ने मां काली की आरती उतारी और पूजा की तथा पुष्प् वर्षाकर स्वागत किया। रात्रि में रामलीला मैदान में आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया। रामलीला की व्यवस्था में रामलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, महांमत्री क्रमल वाष्र्णेय, जयप्रकाश माहेश्वरी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, सतीश चन्द्र गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्णेेय, महीपाल सिंह, ब्रजेश शर्मा, आदि है। सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, कस्बा इंचार्ज ओपी यादव, अपने दल बल के साथ संभाले हुए थे। वहीं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत कर्मचारी स्वयं निभा रहे थे।
What's Your Reaction?