श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान हुए बांके बिहारी, राज्यमंत्री रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश रावत में पूजा अर्चना कर मत्था टेका
हरदोई (आरएनआई) मंगली पुरवा स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में श्री बांके बिहारी विराजमान हुए आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री बिहारी जी को विराजमान किया गया इस अवसर पर राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी व सांसद जयप्रकाश रावत ने बिहारी जी सहित राघव सरकार हनुमान जी व मां दुर्गा जी का विधिवत पूजन अर्चन वंदन कर सभी के कल्याण के लिए मत्था टेका। राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा कि अब हरदोई वाले बिहारी जी के दर्शन श्री राम जानकी हनुमत धाम में करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य यजमान अखिलेश सिंह ने सपत्नीक बिहारी जी को विराजमान करने के लिए विधिवत पूजन अर्चन वंदन किया प्राण प्रतिष्ठा आचार्य विपिन पांडे, अरुण कुमार मिश्र ,आनंद पांडे, संतोष मिश्र ,आचार्य श्याम पाल सिंह ने विधिवत पूजन कराया । श्री बांके बिहारी के विराजमान होते की बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों तथा श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की तथा विधिवत झुमकर भजन कीर्तन गाए। बिहारी जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज, अवध क्षेत्र मंत्री पीके वर्मा, चिकित्सक सीपी कटियार, डॉ०अजय सिंह, ठाकुर शिशुपाल सिंह, अरुण सिंह, गौरव भदौरिया, प्रमुख व्यवसाई सत्येंद्र गुप्ता, अमित बाजपेई ,दीपक सिंह ,क्षितिज पाठक, अजय सिंह, अखिल सिंह चंदेल, अनुभव सिंह, गजेंद्र सिंह, नीरज अवस्थी, नीरज तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभाकर दीक्षित, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद कन्या भोज तथा ब्रह्मणों को भोजन कराया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा व मुकेश सिंह ने भंडारे की व्यवस्था देखी।
What's Your Reaction?