श्री नरेन्द्र मोदी जी के 73 वें जन्म दिवस

Sep 17, 2023 - 15:55
Sep 17, 2023 - 15:55
 0  297
श्री नरेन्द्र मोदी जी के 73 वें जन्म दिवस

शाहजहाॅपुर। (आरएनआई) 17 सितम्बर आज बडे हर्ष का दिन है। भारत माता के सपूत कर्म योगी ओजस्वी विचारक और भारत के यशस्वी मा0 प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 73 वें जन्म दिवस के अवसर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरिशरण वाजपेई जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता सचिन बाथम प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में प्रातः भगवान श्री हनुमान जी के चरणों में हवन पूजन करके मा0 मोदी जी के दीर्धायु होने की कामना की। 

मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर डेफ दिव्यांग जनों के साथ समिति के मुख्य संरक्षक हरि शरण बाजपेई एवं अध्यक्ष व्यापारी नेता सचिन बाथम ने केक काटकर एवं मिष्ठान वितरित करके जन्म दिवस धूम धाम से मनाया। 
इस अवसर पर मुरादाबाद से पधारे समिति के संरक्षक सुशील शर्मा ने ईश्वर से मा0 मोदी जी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि निःस्वार्थ सेवा के बल पर एक कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री के पद तक का ऐतिहासिक सफर तय करने वाले आदरणाीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अनन्त शुभकामनाएं आपका जीवन निरोगीव सुदीर्ध हो एवं आपके नेतृत्व में राष्ट्र सबल अखड और समृद्ध हो ऐसी हम सभी कामना करते है।

आज के आयोजन में मुख्य रूप से प्रसून कुमार गोयल प्रमोद शर्मा रितेश प्रेम मुकेश कुमार रातौर उमेश नजीर खान सैयद मोनिस सैयद फैसल सैयद अनीस राजकुमार निहाल रावत आसिफ अंसारी अनिल बिश्नोई अरविन्द कुमार विजय सिंह सचित अवस्थीदीपक पाल सोनू अश्वनी कुमार रामकुमार इकबाल ने मोदी जी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow