श्री दाऊजी मेला हाथरस के रिसीवर कैंप में 29 सितंबर को होगा हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम
सिकंदराराऊ
श्री दाऊजी मेला हाथरस के रिसीवर कैंप में 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा किया जाएगा ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ राज बहादुर सिंह राज आगरा, जयपाल सिंह चौहान व रानू पंडित रहेंगे।
अध्यक्षता प्रेम किशोर पटाखा वरिष्ठ कवि व कथाचार्य द्वारा की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में हिंदी विद्वान डॉ राजेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर पीसी बांगला हाथरस व डॉ निधि गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर दाऊ दयाल महाविद्यालय फिरोजाबाद एवं हिंदी सेवी डॉ अनिल बाजपेई हापुड़, मंजुल मयंक फिरोजाबाद, संजीव सरगम एटा ,श्रीमती पिंकी पाराशर सादाबाद, सत्यवीर सिंह लभेंटा एटा एवं राणा मुनि प्रताप सिसोदिया हाथरस को आमंत्रित किया गया है ।
इनके अलावा कार्यक्रम के निदेशक आशु कवि अनिल बौहरे, श्याम बाबू चिंतन , चंद्रगुप्त विक्रमादित्य , हरीश कुमार शर्मा एड, प्रेम सिंह यादव एड,अतुल आंधीवाल एड व सुभाष चंद्र वार्ष्णेय सिकंदराराऊ एवं संजीव शर्मा सादाबाद रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम के सहसंयोजक देवेश सिसोदिया, श्रीदेवी सिंह निडर हाथरस , जयप्रकाश पचौरी सादाबाद, हनीफ संदली सासनी, भानु प्रताप सक्सेना , आकाश दीक्षित कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं ।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक प्रसिद्ध कवि व अधिवक्ता एवं अध्यक्ष हिंदी प्रोत्साहन समिति देवेंद्र दीक्षित शूल ने दी है।
What's Your Reaction?