श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में हुआ युवा कायस्थ कार्यकारिणी के गठन साथ ही किया गया चिकित्सकों का सम्मान

Jul 2, 2023 - 12:45
 0  351
श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में हुआ युवा कायस्थ कार्यकारिणी के गठन साथ ही किया गया चिकित्सकों का सम्मान

गुना। श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में शनिवार को कायस्थ मंदिर के अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव के समक्ष युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। 

जिसमें युवा कायस्थ अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एवं वरिष्ठजनों की सर्वसम्मति से शहर के कायस्थ युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए परिसर में उपस्थित समाजजनों ने अपनी सहमति प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब में मीडिया प्रभारी का पदभार संभाल रहे अंकुर श्रीवास्तव एवं विशाल श्रीवास्तव को रोटरी क्लब में सचिव बनाए जाने पर बधाई दी।

हम आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं में धर्म मे सक्रिय सहभागिता के संकल्प को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा युवा कार्यकारिणी गठित की गई है।

कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगठन का युवा जिलाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जिन्होंने आज अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

युवा टीम में पदाधिकारी दीपक, सपन, अवध, दिलीप, गजेंद्र एवं नंदू श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष साथ ही रिंकू श्रीवास्तव व अंश अष्ठाना को महासचिव, प्रमोद श्रीवास्तव सचिव, नीतेश, दिनेश, दीपक, अंकित श्रीवास्तव सह सचिव, दीपक सक्सेना कार्यकारिणी सचिव नियुक्त किया गया है साथ ही सोनू श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

श्री चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टर अमित श्रीवास्तव, एमके विश्वास, रमाकांत श्रीवास्तव साथ ही हाल ही में शासकीय चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए हरिओम श्रीवास्तव शॉल श्रीफल भेंट कर समानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट पदाधिकारी राजेंद्र मोहन श्रीवास्तव, इं. एसके सक्सेना, प्रदीप जमींदार, वीरेंद्र निगम ने सभी युवाओं को बधाई दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर अष्ठाना, मनीष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एवं दीपक सक्सेना के निर्देशन में श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन व युवा उपस्थित हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0