श्री आनंदपुर धाम में अवतरण दिवस का भव्य आयोजन: पीएम मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने लिया सतगुरु दाता जी महाराज का आशीर्वाद

मध्य प्रदेश (आरएनआई) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अशोकनगर जिले में स्थित श्री आनंदपुर धाम की पुण्य धारा पर गुरु महाराज जी के 'अवतरण दिवस एवं धार्मिक कार्यक्रम' का आयोजन पदशाही श्री श्री 108 श्री हुजूर सतगुरु दाता दाता जी महाराज के पावन दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। धर्म, आस्था और अद्वैत मत का पवित्र वैश्विक केंद्र और संत समभाव से परमार्थ का मार्ग दर्शाया जा रहा है यह पवित्र धाम अलौकिक है।
संतों की ऊर्जा से जुड़ी इस पुण्य धारा में आध्यात्मिक सुख, सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक प्रकाश की भावना हुई। यहां की ऊर्जा को अनुभव कर हृदय आनंद से भर दिया गया
इस पर प्रभारी गवर्नर मंगुभाई पटेल, मुख्य मंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री बी. ।
What's Your Reaction?






