श्रावण मास में आस्था और पर्यावरण संरक्षण का संदेश, रोटरी रॉयल ने बीस भुजा मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
गुना (आरएनआई) समाज सेवा क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब गुना रॉयल के सदस्यों ने पावन श्रावण मास में बजरंगढ़ स्थित श्री बीस भुजा मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और आस्था का मिश्रण का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने मंदिर main पूजा अर्चना कर 55 छायादार व फलदार पौधे रोपे।
अध्यक्ष अंकुर दुसाज ने बताया की वर्ष 2014 में भी संस्था द्वारा इसी स्थान पर पौधारोपण किया गया था जिसमे से आज कई पौधे आज वृक्षों का रूप ले चुके है।
कार्यक्रम संयोजक अभिजीत गोयल,अवधेश रघुवंशी राकेश शर्मा जो की वृक्ष मित्र के ही नाम से जाने जाते है उन्होंने विशेष रूप से इस स्थल हेतु सतपर्णी ,पीपल, कंजी,गुलमोहर, जामुन के पौधों का चयन किया ।
दूसरी ओर संस्था के साथी अपने व्यक्तिगत रूप से भी नींबू मीठा नीम,नीम आदि के पौधे लेकर आए।
कार्यक्रम में सह प्रांतपाल राहुल पांडे,विम जैन,पंकज जैन, जितेंद्र वर्मा ,नवीन शुक्ला,अजिताभ श्रीवास्तव,विशाल चौधरी,आशीष सोलंकी ,अमित ठाकुर,महावीर जैन वेलकम , सौरभ जैन advo,संजय गुप्ता,विष्णु अग्रवाल,अजय राठौर,ईशान राठौर,संकल्प जैन,स्वप्निल जैन,नीरज जैन,कपिल जैन ग्राफिक्स ,सुदीप जैन , आयुष जैन आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में सह सचिव उत्कर्ष सराफ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?