श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन
योगी सरकार में पत्रकारों का विशेष सम्मान- धर्मपाल सिंह, मेयर बोले मीडियाकर्मी शासन, ब्यूरोक्रेसी को दिखाते सच्चाई का आईना। (मुकेश तिवारी)
पीलीभीत (आरएनआई) जिले में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत इकाई का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि मेयर बरेली डा. उमेश गौतम ने शिरकत की, कैबिनेट मंत्री, बरेली महापौर डा. उमेश गौतम एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश त्रिवेदी ने पत्रकारों को गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार में पत्रकारों का सम्मान बढ़ा है। सरकार निरंतर पत्रकारों के हित में काम कर रही है। वहीं विशिष्ट अतिथि बरेली मेयर डा.उमेश गौतम ने कार्यक्रम में समा बांधते हुए पत्रकारों की बात करते हुए कहा किसी भी विषम परिस्थितियों में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया हैं।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व बरेली के मेयर डा.उमेश गौतम ने विशेषकर बरेली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार सहारा समय से कुमार विनय, भारत समाचार से दीपक शर्मा,राष्ट्रीय सहारा से अमित नारायण शर्मा, राशिद अली आदि को उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया । कार्यक्रम में जिला सूचना आफिस की बिल्डिंग को लेकर मंत्री धर्म पाल सिंह ने कहा कि सरकार पहली प्राथमिकता विकास की है। पीलीभीत जिले में सूचना विभाग की अपनी जमीन है लेकिन किसी कारण बस बजट आवंटित नहीं हो सका है। सरकार शासन से इस मामले में खास पैरवी की जायेगी और आश्वस्त करता हु कि इसमें प्रभावी पैरवी की जायेगी । इन लोगो ने ली गोपनीयता की शपथ।
शहर के निजी बैकट लॉन में पीलीभीत की गजरौला इकाई, पूरनपुर इकाई, बिलसंडा इकाई, बरखेड़ा इकाई, बीसलपुर इकाई, अमरिया इकाई, समेत जिले की इकाई के पदाधिकारियों समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने गोपनीयता की शपथ ली । कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत जिला इकाई के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य साक्षी बने।
कार्यक्रम में दिग्गज रहे मौजूद सभी ने दी शुभकामनाएं
उधर शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि बरेली महापौर डा. उमेश गौतम, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर दीक्षित जी, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, पीलीभीत जिलाध्यक्ष हरि पाल सिंह, वरिष्ट उपाध्यक्ष अर्जदेव सिंह, उपाध्यक्ष करन सिंह चौहान, विक्रांत शर्मा,महेश कौशल,आशुतोष मिश्रा,सुरेश जायसवाल, पूरनपुर अध्यक्ष राम करन शर्मा,सर्वेश शर्मा, मो. आरिफ, समेत सात इकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने शपथ ली ।
जिला सूचना विभाग की बिल्डिंग का उठा मुद्दा,मंत्री बोले जल्द होगा बजट आवंटन
कार्यक्रम में जिला सूचना विभाग के कार्यालय की बिल्डिंग का मुद्दा गूंजा कैबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह ने कहा कि विभाग की अपनी जमीन है लेकिन बजट किस कारण बस नही आया इसको दिखवाया जायेगा और इस समस्या का समाधान के लिए शासन से बात की जायेगी ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?