अब घर की छतों पर कैफेटेरिया खोलने की भी योजना
अयोध्या। अयोध्या को पर्यटन नगरी बनाने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। यहां आने-वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या के प्रति आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। दीपोत्सव तक सरयू में क्रूज का संचालन प्रस्तावित तो है ही अब घर की छतों पर कैफेटेरिया खोलने की भी योजना आ गई है। इस योजना के तहत नगर के मुख्य पथों पर कुछ छतों पर कैफेटेरिया खोलने की योजना है, जहां श्रद्धालु चाय और काफी समेत अन्य स्नैक्स का लुत्फ उठा सकेंगे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को पर्यटन नगरी वाला लुक देने की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर निर्माण के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। उनके रहने, खाने और उठने व बैठने की व्यवस्था जोर-शोर से की जा रही है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या को उसके पौराणिक गरिमा के अनुरूप सजाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यहां विभिन्न विकास कार्यों को कराया जा रहा है। जन्मभूमि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को उसकी पौराणिक महत्ता के अनुसार सजाये जाने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आधुनिकता को भी ध्यान में रखते हुये जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ के समीप स्थित घरों में रूफ टॉप कैफेटेरिया विकसित करने के लिए गृहस्वामियों को प्रेरित किया जाएगा, जिसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार एजेंसी के साथ अनुबंध कर आसपास के घरों का सर्वे कराकर इच्छुक गृहस्वामियों को रूफ टॉप कैफेटेरिया बनाने के लिए जागरूक करेगा। इसके लिए परमिशन आदि संबंधी जो प्रक्रियायें होंगी उनको एडीए के पैनल के माध्यम से सरल किया जाएगा। इन रूफ टॉप कैफेटेरिया/ओपन टू स्काई रेस्टोरेंट के माध्यम से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु श्रीराम मंदिर के विहंगम दृश्य का अवलोकन कर सकेंगे।
गृहस्वामियों की आमदनी भी बढ़ेगी
अयोध्या के गृहस्वामियों की आमदनी बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन तमाम योजनाओं को जमीन पर उतारने जा रहा है। इसमें एक होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना भी शामिल है, जिसमें नगर के कई लोगों को जोड़ा जा चुका है। एक हजार गृहस्वामियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। रूफ टॉप कैफेटेरिया भी इसी योजना के तहत होगी।
What's Your Reaction?