शौच करने गये स्कूली बच्चों को केयर टेकर ने सामुदायिक शौचालय मे ताला लगाकर किया बंद

Dec 15, 2023 - 17:18
 0  513
शौच करने गये स्कूली बच्चों को केयर टेकर ने सामुदायिक शौचालय मे ताला लगाकर किया बंद

 शौच करने गये स्कूली बच्चों को केयर टेकर ने सामुदायिक शौचालय मे ताला लगाकर किया बंद

 हरदोई( आरएनआई)सामुदायिक शौचालय अतरौली पर तैनात केयर टेकर का अमानवीय चेहरा उस समय बेनकाब हो गया जब स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चो को उसने शौचालय के अन्दर बन्द कर ताला जड़ दिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण ने जैसे तैसे ताला खुलवाया तब जाकर करीब 3घंटे बाद बाद बच्चे बाहर निकल सके।मिली जानकारी के अनुसार 

ग्राम पंचायत अतरौली में बने हुए सामुदायिक शौचालय में केयरटेकर के रूप में काम कर रहे गोविंद ने सुबह 8 बजे शौचलय में आए हुए बच्चों को शौचलय में बंद करके बाहर से ताला लगाकर चला गया 11 बजने के बाद सरवन गौतम, प्रदीप मिस्त्री, अशोक आदि लोग बच्चों की चीख पुकार सुनकर आए तो देखा शौचायल के अंदर से बच्चो की आवाज आ रही थी मासूम बच्चे रो रहे थे बहुत मुस्किल से ढूढने पर केयर टेकर गोविंद आया ताला खोलकर बच्चो को बाहर निकाला गया बाहर आए बच्चो ने बताया है कि अंश पुत्र महेंद्र, कक्षा 1 उम्र 6 वर्ष सौरभ पुत्र जगदीश, कक्षा 3 उम्र 7वर्ष, सैफ पुत्र मुन्ना कक्षा 2 उम्र 6 वर्ष निवासी अतरौली प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आए थे तो शौच करने शौचालय आए थे तो यहां पर केयर टेकर ने थप्पड़ मारकर शौचालय में बंद कर दिया तथा बाहर से ताला लगाकर चले गए। हम बच्चे 3 घंटे से रो रहे हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)