शेल्डन जैकसन चमके, सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्राफी जीती
सीनियर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन के नाबाद 133 रन की मदद से सौराष्ट्र ने शुकवार को यहां महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्राफी अपने नाम की।
![शेल्डन जैकसन चमके, सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्राफी जीती](https://www.rni.news/uploads/images/202212/image_750x_638a0f4451854.jpg)
अहमदाबाद, 2 दिसंबर 2022, (आरएनआई)। सीनियर बल्लेबाज शेल्डन जैकसन के नाबाद 133 रन की मदद से सौराष्ट्र ने शुकवार को यहां महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्राफी अपने नाम की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने लगातार तीसरा शतक (131 गेंद में 108 रन) जड़ा जिससे टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 248 रन बनाये।
चिराग जानी (43 रन देकर तीन विकेट) ने सौराष्ट्र के लिये हैट्रिक ली।
जवाब में सौराष्ट्र ने यह लक्ष्य 46.3 ओवर में हासिल कर लिया। जैकसन ने 136 गेंद की पारी में 12 चौके और पांच छक्के जड़े।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)