शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत; सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा
सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले।
नई दिल्ली (आरएनआई) हफ्ते के तीसरे तीन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। आईटी शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा वहीं, निफ्टी 22350 के करीब पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 166 अंक यानी 0.22% की बढ़त के साथ 76,622 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 51 अंकों या 0.22% की मजबूती के साथ 23,316 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ खुले। वहीं, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले। निफ्टी एफएमसीजी के अलावे अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। पेट्रोनेट एलएनजी, गेल और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त के साथ निफ्टी ऑयल एंड गेस में 1.26% का उछाल आया।
एकल शेयेरों में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 10% प्रतिशत तक उछले। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में 53 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 104% है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरों में 7% की बढ़त आई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 111 करोड़ के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 3193 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले एक हफ्ते में क्रूड ऑयल के स्टॉक में अपेक्षा से अधिक गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 37 सेंट यानी 0.45% बढ़कर 82.29 प्रति बैरल पर पहुंच गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?