शेयर बाजार में तेजी; शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने लगाई छलांग, निफ्टी भी उछला
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले रिकवरी करते नजर आए। शुक्रवार को सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। बीते दिन यानी गुरुवार को इसमें एक फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई थी। निफ्टी इंडेक्स ने 24000 का स्तर फिर से हासिल किया, जबकि सेंसेक्स ने भी 300 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की।
मुंबई (आरएनआई) भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बीते दिन के मुकाबले रिकवरी करते नजर आए। शुक्रवार को सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई। बीते दिन यानी गुरुवार को इसमें एक फीसदी से अधिक की तेज गिरावट देखी गई थी। निफ्टी इंडेक्स ने 24000 का स्तर फिर से हासिल किया, जबकि सेंसेक्स ने भी 300 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज की।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
ऐसी रही बाजार की चाल
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 216.18 अंक चढ़कर 79,259.92 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 78.6 अंक कर बढ़त के साथ 23,992.75 अंक पर रहा। इससे पहले निफ्टी 50 इंडेक्स 13 अंकों या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,927.15 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 10 अंकों या 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,032.99 पर खुला। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.49 पर चल रहा है।
किसे फायदा, किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।
एफआईआई बिकवाल रहे
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 11,756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को थैंक्सगिविंग के अवसर पर अमेरिकी बाजार बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत बढ़कर 73.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1,190.34 अंक या 1.48 प्रतिशत गिरकर 79,043.74 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 360.75 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 अंक पर बंद हुआ था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?