शीतलहरी एवं पाला से बचाव के बारे में एडवाइजरी जारी :- अपर जिलाधिकारी

Dec 29, 2023 - 15:18
Dec 29, 2023 - 15:18
 0  864
शीतलहरी एवं पाला से बचाव के बारे में एडवाइजरी जारी :- अपर जिलाधिकारी

हरदोई (आरएनआई) अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर ठण्ड एवं शीतलहारी के दौरान कम्बल वितरण, अलाव जलाये जाने एवं शेल्टर होम की व्यवस्था सभी तहसील, नगर निकाय एवं ब्लाक स्तर पर करायी जा रही है साथ उन्होने लोगों को शीतलहरी एवं पाला से बचाव के बारे में एडवाइजरी जारी की है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि शीतलहरी एवं पाला से बचाव हेतु कोयले की अंगीठी, चूल्हा, हीअरि आदि को प्रयोग करते समय सावधानी बरते और ठण्ड के लक्षण जैसे हाथ-पांव सन हो जाना, हाथ पैर की उंगलियों में सफेद या नीले रंग के दाग उभरने, शरीर का असाामन्य तापमान, याददास्त कमजोर, असीमित ठिकुरन, सुस्ती, थकान, तुतलाना तथा भटकाव की स्थिति महसूस होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में जांच कराकर दवायें लें। उन्होने कहा कि ठण्ड में पोषक आहार के रूप में सूखें फल, खजूर, चाय, कॉफी, सूप के साथ शरीर को गर्म रखने के लिए स्वस्थ भोजन खाएं और पीने के लिए गैर मादक पेय पदार्थ का प्रयोग करें।
एडीएम ने यातायात सम्बन्धी निर्देश में कहा कि गन्ना व भूूसा ढोने वाले ट्रक, ट्राली व बैलगाड़ी के वाहन चालक क्षमता से अधिक गन्ना न लादें, गाड़ियों में फॉग लाईट लगवाये, प्राथमिक उपचार किट रखे, गाड़ी के पीछे रेडियम पट्टी लगाये, शाल व कम्बल ओढ़कर वाहन न चालये, दोपहिया वाहन चालक ठण्ड में बहुत आवश्यक होने पर वाहन लेकर निकले और निकलते समय गर्म कपड़े, दस्ताने, चश्मा तथा हेलमेट पहन कर निकले एवं वाहन धीमी गति से चलाये और खुद के साथ दूसरो को भी सुरक्षित रखें। उन्होने पशु पालकों से कहा है कि ठण्ड के मौसम में पशुओं को थनैला मिल्क फीवर नेमोटाइटिस आदि रोग होने का खतरा बढ़ जाता इसलिए समय-समय पर चिकित्सक को दिखाते रहे और रात में पेड़ के नीचे एवं घर के बाहर न निकाले, कैश्यिम टॉनिक पिलाये, जूट की बोरी या पुराने कम्बल से उढ़ाये, स्थान कराने से परहेज करे और पशुओं के बैठने के जगह पर पराली या गन्ने की पत्ती जरूर डालें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)