सर्दी का सितम: शीतलहर से छूट रही कंपकंपी, माध्यमिक स्कूलों को लेकर डीएम का नया आदेश
शाहजहांपुर जिले में कोहरा और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। ऊपर से शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। भीषण ठंड के चलते डीएम के आदेश पर माध्यमिक स्कूलों का समय बदला दिया गया है।
शाहजहांपुर (आरएनआई) शाहजहांपुर में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि माध्यमिक के सभी विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई थी।
जिले में कड़ाके की सर्दा का दौर जारी है। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को दृश्यता 100 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने तीन दिन कोल्ड डे व घना कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है। सोमवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई। रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है।
मंगलवार और बुधवार को शीतलहर के साथ घना कोहरा होने की संभावना है। जारी एडवाइजरी में बताया गया कि अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें। यह पहला संकेत है कि शरीर की गर्मी कम हो रही है। ढीले-ढाले, हल्के वजन वाले गर्म ऊनी कपड़ों की कई परत पहनें।
सर्दी पड़ने के साथ ही हृदय और सांस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। बच्चे सीने में जकड़न, बुखार और खांसी से पीड़ित हैं। तापमान में गिरावट होने से हृदय रोग के मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबि बुजुर्ग सुबह जल्दी टहलने के लिए न निकलें। नहाते समय सिर पर सीधे पानी डालने से बचें।
भीषण सर्दी की वजह से रोडवेज की बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। अधिकतर बसें तो गिनती के यात्री लेकर चल रही हैं। इससे परिवहन निगम का राजस्व भी घट गया है। निगम के बेड़े से 121 सरकारी और 74 अनुबंधित बसों का संचालन होता है। इनमें 25 बसें दिल्ली मार्ग पर चलती हैं।
बसों के संचालन पर सामान्य दिनों में करीब 28 लाख रुपये का रोजाना ही राजस्व प्राप्त होता है। सर्दी पड़ने पर परिवहन निगम की बसों की आय में काफी कमी आई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामप्यारे प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 22 लाख रुपये की आय हुई थी। पहले 20 हजार यात्री सफर करते थे, लेकिन अब इनकी संख्या 3000 घट गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?