शिवपुरी में दलित युवक की हत्या को लेकर कांग्रेस हमलावर, कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव से की दलित और आदिवासियों को विशेष सुरक्षा देने की मांग

Nov 28, 2024 - 11:31
Nov 28, 2024 - 11:31
 0  972
शिवपुरी में दलित युवक की हत्या को लेकर कांग्रेस हमलावर, कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव से की दलित और आदिवासियों को विशेष सुरक्षा देने की मांग

भोपाल (आरएनआई) शिवपुरी में दलित युवक की हत्या को लेकर राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। एक तरफ कांग्रेस प्रदेश सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था में नाकाम रहने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि विपक्ष जाति की राजनीति कर रहा है। इस मामले पर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से प्रदेश में दलित और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने की मांग की है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उसका आरोप है कि भाजपा ने प्रदेश में जंगलराज की अति कर दी है और आम आदमी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि ‘भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज़ अत्याचार के नए क़िस्से लिख रहा है।’

शिवपुरी में दलित युवक की हत्या 
बता दें कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गाँव में एक दलित युवक, नारद जाटव (28 वर्ष) की हत्या के बाद से हड़कंप की स्थिति है। नारद जाटव कुछ दिन पहले ही अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर इंदरगढ़ गाँव आया था। मंगलवार शाम को बोर से पानी लेने को लेकर सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के लोगों से उसका विवाद हुआ। नारद ने सरपंच के खेत से पानी लेने का प्रयास किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और सरपंच के बेटे निक्की, मोहर पाल और भतीजे अंकेश समेत कुछ अन्य लोगों ने उसे लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। नारद को तब तक पीटा गया जब तक वह मरणासन्न स्थिति में नहीं आ गया। जब परिजन उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस जघन्य घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया और प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हमला किया है।

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से की ये मांग 
इस मामले में पुलिस ने सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिवार के 8 अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दलित समुदाय ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए सीएम मोहन यादव से दलितों और आदिवासियों को विशेष सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘शिवपुरी के इंदरगढ़ में एक दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्य प्रदेश में दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना नहीं होती हो। भाजपा के शासन में दबंगों के हौसले बढ़ रहे हैं और दलित तथा आदिवासियों के अत्याचार छीनना उनकी आदत बन गई है। दुर्भाग्य की बात है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इस तरह के विषयों पर कुछ भी कहने से बचते हैं और दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव से माँग करता हूँ कि प्रदेश में दलित और आदिवासियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।’


Follow   RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow