शिवदासपुर कबाड़ गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी
मंडुवाडीह के शिवदासपुर स्थित बंशीधर बगीचा में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब वहां मौजूद कबाड़ गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
![शिवदासपुर कबाड़ गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67763096ec7a6.jpg)
वाराणसी (आरएनआई) मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर बंशीधर बगीचा स्थित देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देर रात लगभग साढ़े 12 बजे आग लगने से आस पास के लोग भयभीत होकर घर से बाहर निकल आये। कबाड़ के गोदाम में भोला गुप्ता व गया गुप्ता दोनो भाई कार्य करते हैं देर रात वह घर चले गए थे।
गोदाम से घर 200 मीटर की दूरी पर स्थित है भोला गुप्ता को आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दी। जिसके बाद वह गोदाम पहुंचे तो देखा कि कबाड़ का सामान जल रहा है। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पवन कुमार ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलवाया। जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी बचाव कार्य में जुट गई। एक घण्टे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिससे प्लास्टिक का कबाड़ जला हैं। मौके पर थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय भी पहुंचे थे। अब आग के कारणों की जानकारी ली जा रही है इसके साथ ही नुकसान की जांच भी की जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)