बमोरी में शिवजी के मंदिर में भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना का पुलिस ने किया खुलाशा
भगवान से बारबार शादी करवाने की मांग पूरी न होने पर दिया घटना को अंजाम, मूर्तियों की तोड़फोड़ का असल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
गुना (आरएनआई) उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 की मध्य रात में किन्हीं आसामाजिक व शरारती तत्व द्वारा जिले के बमौरी में नई पानी की टंकी के सामने स्थित शिवजी के मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं नंदी महाराज की मूर्तियों की तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया था।
इस घटना के फरियादी सौराभ किरार निवासी बमौरी की रिपोर्ट पर से संदेही 07 आरोपितों के विरूद्ध बमौरी थाने में अप.क्र. 20/24 धारा 295 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
मंदिर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किये जाने के उपरोक्त घटनाक्रम को गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से लिया और घटना में निष्पक्ष व बारीकी से अनुसंधान करने एवं इस घटना को कारित करने वाले अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतारसी कर मामले का शीघ्र पटाक्षेप किये जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में पुलिस की एक एसआईटी गठित की गई, जिसमें टीम सदस्य म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, बमौरी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह गौर, सिरसी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक तिवारी, आरक्षक विनोद कुशवाह थाना म्याना, आरक्षक अंकित चतुर्वेदी थाना बमौरी, महिला आरक्षक रीनू निगवाल थाना बमौरी, आरक्षक रविन्द्र पाल थाना सिरसी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
एसआईटी टीम द्वारा प्रकरण की गहन विवेचना की गई एवं घटना से संबंधित आवश्यक व परिस्थिति जन्य साक्ष्य संकलित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी के सघन प्रयास किये गये, साथ ही इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से अज्ञात आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप टीम द्वारा शीघ्र ही मंदिर में भगवान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आज दिनांक 10 फरवरी 2024 को आरोपी ग्यारसा पुत्र स्व. भूरा प्रजापति उम्र 40 साल निवासी मरघटशाला के पास बमौरी जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने स्वयं के द्वारा मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ करना स्वीकार किया एवं जिसने बताया कि भगवान से कई बार मांग करने के बाद भी उसकी शादी नहीं हो रही थी एवं दिनांक 31 जनवरी की रात को उसने बहुत अधिक शराब पी ली थी, जिससे नशे में उसे गुस्सा आ जाने से रात करीब 02 बजे उसने मंदिर के बाहर पड़े पत्थर उठाकर मंदिर में भगवान शिवजी एवं नंदी की मूर्तियों पर पत्थर पटक दिये थे, जिससे मूर्तियां टूट गईं थीं।
इस प्रकार गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा बमौरी में शिवजी के मंदिर में मूर्तियों की तोड़फोड़ किये जाने की घटना में गहन विवेचना करते हुए इस अंधे घटनाक्रम का शीघ्र ही पर्दाफास कर मूर्तियों की तोड़फोड़ के असल आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है ।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?