शाहाबाद: शिव आराधना महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, मथुरा के सत्यानंद गिरी महाराज कर रहे हैं प्रवचन
शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) मां कात्यायनी शक्तिपीठ दिलेरगंज में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती कीर्ति सिंह एवं स्वामी सत्यानंद गिरि जी महाराज ने विधिवत पूजन अर्चन कर दस दिवसीय शिव आराधना महोत्सव 2024 का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सायंकाल 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक गिरि जी महाराज हरि- हर चरित्र की बहुत ही मार्मिक चर्चा की। गिरि महाराज ने बताया कि पेय पदार्थ में दुग्ध के समान कोई दूसरा पदार्थ नहीं है, क्योंकि परमात्मा ने हमारे लिए हमारे जन्म से पहले ही दुग्ध की व्यवस्था की, और भोग पदार्थ में घृत के समान कोई दूसरा पदार्थ नहीं है। क्योंकि घृत के संसर्ग से प्रत्येक भोज्य पदार्थ में विशेष रुचि,स्वाद उत्पन्न हो जाता है। ऋण के समान कोई रोग नहीं है, यह रोग तो सुख शांति, नींद, चैन सब कुछ हर लेता है। इसी प्रकार भगवान देवाधिदेव महादेव से बढ़कर कोई देव नहीं है जिसके आराधना से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मां कात्यानी शक्ति पीठ पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष अभियान जुटे । इस अवसर पर पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि ने अपने सेवादारों और शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान रजनीश त्रिपाठी, सत्यव्रत मिश्रा, राजीव नयन दीक्षित अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि सैकड़ों भक्त बंधुओ ने हरिहर चरित्र का रसपान पान किया l
What's Your Reaction?